बिजनेसमैन नीलेश शाह ने मुंबई से जुड़ी समस्याओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि मुंबई से जुड़ी समस्याओं को समझना और सुधार की दिशा में कदम उठाना जरूरी है. मुंबई में ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी चुनौतियां बढ़ रही हैं. केवल सरकार पर निर्भर रहने से समाधान नहीं होगा, हमें खुद भी जिम्मेदार बनकर कचरे का उचित प्रबंधन करना होगा.