मुंबई मंथन के मंच से दिग्गज बिजनेसमैन नीलेश शाह ने युवाओं को व्यवस्याय के लिए सुझाव दिया. उन्होनें कहा कि लेकिन असल में पैसा पैसे को खींचता है. वक्त के साथ आज के युग में प्रािवेट इक्विटी और वेन्चुअर कैपिटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो नए उद्यमियों को उनके आईडीईए पर समर्थन देती हैं.