कैप्टन गोपीनाथ ने सेना की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद कई कारोबार में हाथ आजमाए. कुछ में सफलता मिली कुछ में वो नाकाम रहे. लेकिन जिस सपने को उन्होंने देखा था उसे जरूर पूरा किया और देश को एक लो कॉस्ट एयरलाइन दी.