राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में मंगलवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां जयपुर-बीकानेर हाईवे पर स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसा रात करीब दस बजकर चालीस मिनट पर हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और अठारह से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में सवार सभी यात्री गुजरात के रहने वाले थे और जम्मू में वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे. रास्ते में उनका खाटू श्याम जी मंदिर में रुकने का प्लान था. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और कई लोग सीटों में ही फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सीकर व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया. मृतकों में गुजरात पुलिस का जवान मयंक पटेल भी शामिल है, जो परिवार के साथ यात्रा पर निकला था. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.