हिमाचल प्रदेश के उना जिले से एक तेज रफ्तार बस की अनियंत्रण की घटना सामने आई है. बस डिवाइडर से टकराई और पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई. इस दौरान सड़क पर पैदल चल रहे दो लोगों की जान बचाई गई जो एक बड़ी बात है. बस ऐसे स्थिति में थी जैसे कोई स्टंट फिल्म चल रही हो, जब वह एक साइड के पहियों पर घूमते हुए तीन सौ साठ डिग्री घुम गई.