मुंबई के भांडुक इलाके में एक गंभीर बस हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। भांडुक रेलवे स्टेशन के पास बस रिवर्स करते समय तेरह लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नौ घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस हादसे की जांच कर रही है और जेसीबी से बस को सड़क से हटाने का काम चल रहा है।