वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में बिल्डर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के समय महेंद्र अपने ऑफिस जा रहे थे. तीन बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं. जिसमें से दो उन्हें लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया लोगों में दहशत का माहौल है.