दिल्ली धमाके के बाद ब्रिटेन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश नागरिकों को भारत और पाकिस्तान की सीमा से कम से कम दस किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी गई है। इस एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी ब्रिटिश नागरिक को जम्मू जाना हो, तो वे केवल हवाई मार्ग का ही उपयोग करें और सीमा रेखा से दूर रहें।