शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. मेहमानों से महफिल सजी हुई थी. दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ बैठा हुआ था. इसी बीच दुल्हन का भाई बंदूक लेकर आता है और अपनी बहन को थमा देता है. दुल्हन भी निडरता से बंदूक के ट्रिगर पर हाथ रखकर दनादन फायरिंग करने लगती है. इस काम में उसका भाई भी साथ देता है. दुल्हन के इस अंदाज ने मौजूद लोगों दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया. पूरी महफिल में कुछ पल के लिए सन्नाटा खिंच गया. लेकिन इस हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने सिर्फ घटनास्थल का दौरा किया, बल्कि केस दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.