पंजाब में लुधियाना की थार वाली दुल्हन भावनी तलवार वर्मा का विदाई के बाद थार चलाकर ससुराल पहुंचने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारी लहंगे और ज्वेलरी के बावजूद खुद ड्राइवर सीट संभालने के फैसले ने उन्हें चर्चा में ला दिया. आजतक से बातचीत में भावनी ने बताया कि थार खुद चलाने का प्लान पहले से उनके दिमाग में था, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं थी. शादी की रस्में पूरी करने के बाद जैसे ही उन्होंने कार की चाबी मांगी और ड्राइवर सीट पर बैठीं, सब हैरान रह गए. उनके पति चिराग साथ देने के लिए तैयार थे. वायरल होने के बाद भावनी कहती हैं कि अब तो सेलिब्रिटी फील आ रही है. नेगेटिव कमेंट्स पर वे हंसकर कहती हैं कि उन्हें बस अपना पल एंजॉय करना था, जो उन्होंने खूब किया.