बिहार के दरभंगा में पिस्टल की नोंक पर दुल्हन के किडनैपिंग का केस अब पूरी तरह पलट गया है. वायरल वीडियो में दुल्हन माला खुद कह रही है कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसने अपने लवर मनीष को खुद फोन कर बुलाया और अपनी मर्जी से उससे शादी की. माला ने बताया कि परिवार के दबाव में अरेंज मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद वो लवर संग भाग गई और मंदिर में शादी कर कोर्ट मैरिज भी कर ली. अब दूल्हा संजय राम पूरी शादी का खर्च वापस चाहता है और दुल्हन को अपनाने से इनकार कर रहा है.