BPSC 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थी सर्द रात में खुले आसमान के तले धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां जहां रात की ओस कपड़ों को भिगो रही है, रात भर जाग रही बेटियां सरकार से री-एग्जाम की मांग में डटी हुई हैं. aajtak.in की ग्राउंड रिपोर्ट पढ़िए.