यूपी में झांसी के बबीना क्षेत्र में लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से लव मैरिज कर ली. जिस गोलू भार्गव नाम के लड़के से शादी की, वह पीएसी में सिपाही है. परिवार उसकी इस पसंद से नाराज था और उसका रिश्ता वन विभाग के कर्मचारी से तय कर दिया. सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन लड़की 4 दिसंबर को घर से निकलकर बॉयफ्रेंड के पास चली गई और दोनों ने 5 दिसंबर को प्रयागराज में मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद पिता ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की. जब पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया, तो बेटी के अपने पति के साथ जाने की जिद देखकर पिता की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने कहा कि जहर खा लिया, लेकिन मेडिकल जांच में पुष्टि नहीं हुई. पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और कहा कि लड़की बालिग है और उसने शादी कर ली है.