भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में इसी टाइटल को लेकर होड़ मच गई है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया कि करीब 15 फिल्ममेकर्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रजिस्टर कराने के लिए आवेदन दिया है. बता दें, ‘उरी’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद से ये देखा गया है कि वॉर या देशभक्ति पर बेस्ड कहानियां दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं.