कृष्णा अभिषेक ने आरती सिंह की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी रस्में करवाई, कन्यादान किया और नम आंखों से बहन को विदा किया. इस धूमधाम में पत्नी कश्मीरा शाह ने भी कृष्णा का बखूबी साथ दिया. फोटोज और वीडियो देख फैंस भी इमोशनल हो गए थे. ऐसे में एक छुट्टी का एक दिन तो बनता है. कृष्णा अपने परिवार संग विदेश की सैर पर निकल गए हैं.