बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने साहित्य आजतक के मंच से अपना जीवन का एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होनें बताया कि शादियों में उन्हें डान्स का काफी शौक था, वह अंजान लोगों की शादियों में भी नाचने के लिए कूद जाते थे. जिसके लिए उन्हें एक बार उनके पापा से डांट पड़ी थी, कि पूछ तो लिया करो किसकी शादी है.