बॉलीवुड के अभिनेता अरुणोदय सिंह एक मूवी स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए. इस मौके पर उन्होनें काफी सुर्खिया बटोरीं. अरुणोदय इस मौके पर बेहद की कूल शानदार दिखे. और उन्होनें पैप्स के लिए पोज भी किया.