कोटा के ग्रामीण क्षेत्र निमोदा हरि जी गांव के पास चंबल नदी में सोमवार को बहे छह लोगों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों की पहचान आशु और उसके जीजा पांचू लाल के रूप में हुई है. चार अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है.