बॉबी देओल का बेटा आर्यमन 24 साल के हो गए हैं. एक्टर ने बेटे को इंस्टाग्राम पर खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया. उन्होंने आर्यमन संग एक अनसीन फोटो शेयर की, जिसमें दोनों स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. . बता दें, बॉबी देओल और तान्या देओल के दो बेटे हैं– आर्यमन और धरम.