28 साल बाद क्यों वायरल हो रहा बॉबी देओल का ये सॉन्ग, बॉबी देओल एक बार फिर इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं, आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से अचानक बॉबी देओल का 28 साल पुराना गाना जिसका नाम है दुनिया हसीनों का मेला हर जगह सुना जा रहा है. ये सॉन्ग 1997 में आई मूवी गुप्त का हिट पार्टी सॉन्ग था.