नई डेनिश रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बहुत दुबले लोगों (BMI 18.5 से कम) में समय से पहले मौत का खतरा 3 गुना बढ़ जाता है. जबकि थोड़ा ज्यादा वजन (BMI 22.5–30) उतना नुकसानदायक नहीं है. जानें क्यों पतलापन हमेशा सेहतमंद नहीं होता और BMI को केवल एक संकेतक क्यों मानना चाहिए.