मुंबई के चुनावी रुझान सामने आ रहे हैं जिसमें बीजेपी प्लस को बारह सीटों पर बढ़त मिली है जबकि चार वार्डों में एनसीपी एसपी की स्थिति मजबूत दिख रही है. नवाब मलिक के इलाके अणुशक्ति नगर से एनसीपी दो सीटों पर आगे है. पूरे मुंबई के काउंटिंग सेंटर से मिले रुझानों के अनुसार बीजेपी प्लस गठबंधन लगभग डबल डिजिट से आगे बढ़ रहा है.