बीएमसी चुनाव में नतीजों के बाद राज ठाकरे के घर के बाहर गंभीर सन्नाटा है और मातोश्री के बाहर भी माहौल बेहद शांत है. महायुति ने बीेमसी चुनावों में बंपर जीत हासिल की है, वहीं ठाकरे भाियों को गठबंधन के बाद भी हार का सामना करना पड़ा.