समाजवादी पार्टी के पीडीए फॉर्मूला के जवाब में बीजेपी और संघ मिलकर विराट हिंदू योजना लेकर आ रहे हैं. बीस जनवरी से बीस फरवरी तक सभी जिलों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इन सम्मेलनों का उद्देश्य दलित, अति पिछड़ा और पिछड़े वर्ग को एकजुट करना है. खासतौर पर लखनऊ में एक बड़ा विराट हिंदू सम्मेलन होगा जिसमें बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता शामिल होंगे.