लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए 42 में से 35 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है... इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी भ्रष्टाचार के साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर और सीएए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे भावनात्मक विषयों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है... वहीं बंगाल में बीजेपी के टारगेट बढ़ाने को लेकर बात करें तो दरअसल बीजेपी टीएमसी के INDIA गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने के फैसले से उत्साहित है...