BJP नेता शहजाद पूनावाला ने TMC पर संविधान के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि कैसे डी से डिस्टॉर्शन, डिसइन्फॉर्मेशन और धमकियां दी जा रही हैं. टीएमसी के लोग भी इस धमकी का हिस्सा रहे हैं. उन्होनें ममता बनर्जी और फिराद हकीम जैसे नेताओं पर आरोप लगाया और कहा कि वे संविधान के रक्षक नहीं बल्कि संविधान के भक्षक हैं.