BJP नेता सतीश चंद्र दुबे ने बिहार क् ताकत पर बात करते हुए बड़ी बात कही. उन्होनें कहा कि बिहार में खास ताकत और ऊर्जा है जिससे सबसे अधिक IAS IPS अफसर बनते हैं. चाहे UPSC हो या BPSC, अच्छे साइंटिस्ट या फिल्मी कलाकार सभी बिहार की धरती से आते हैं. गलत बयान देने वाले भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हो सकते.