BJP नेता संजय जायसवाल नेविपक्ष के EVM और EC पर लगाए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि चुनाव के दौरान लगाए जाने वाले आरोप सत्ता की जवाबदेही और सुधार का मार्ग दिखाते हैं. जब लोग EVM या चुनाव आयोग को दोष देते हैं, तो वे अपने अंदर की कमियों को नहीं देखते. सच्चाई को समझना और उसे सुधारने का प्रयास करना ही सही दिशा है.