BJP नेता संजय जायसवाल ने कांघ्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी के भविष्य पर टिप्पणी की है. उन्होनें कहा कि 'इन लोगों की हॉबी है, हम लोग राजनीति करते है इन लोगों को जब समय मिलता है तो भाषण करने चले आते है. साथ ही उन्होनें कहा कि कांग्रेस में कोई बचा नही है और कांग्रेस समाप्ति के दौर में है.'