दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट पर बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि देश में आतंकवादी हमलों के सिलसिले में अक्सर कांग्रेस दल और उनके नेताओं द्वारा आतंकवादियों को अप्रत्यक्ष समर्थन देने की बातें सामने आई हैं. हाल ही दिल्ली में हुए बम धमाके की जांच जारी है, लेकिन जांच शुरू होने से पहले ही कांग्रेस नेताओं ने यह जानना शुरू कर दिया था कि किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.