BJP नेता निशिकांत दुबे ने संसद में वंदे मातरम पर बोलते हुए विपक्ष के हमलों पर प्रहार करते हुए उन्हें तीखा जवाब दिया. उन्होनें कहा कि 'हा, हम RSS के है मुझे गर्व है कि हम RSS के है. आगे उन्होनें ये लाइन जोड़ी कि 'ऋण है शहीदों का मगर कैसे चुकाएंगे, लहु की जब तक बूंद है तब तक तिरंगा लहराएंगे.'