दिल्ली के प्रदूषण को लेकर एक बार फिर राजनीतिक तकरार बढ़ गई है. दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अगर ग्यारह साल पहले ही मास्क लगाना शुरू कर दिया होता तो दिल्ली की हालत बदल गई होती. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी आरोप लगाए कि वे प्रदूषण पर चर्चा से बच रहे हैं और सवालों का सामना नहीं कर रहे.