BJP सांसद गिरिराज सिंह ने कांघ्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होनें कहा कि राहुल गांधी को अपनी हिट एंड रन राजनीति छोड़नी चाहिए. साथ ही कहा कि राहुल कहते 3 बजे है और आते 4 बजे है तो लोग सुने लेकिन जब प्रधानमंत्री या गृहमंत्री वोले तो वो गिनती करेंगे. राहुल में सच सुनने की ताकत नही है.