BJP नेता सीटी रवि ने नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को मिले राहत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनिया गांधी पर हमला बोला है. उन्होनें कहा कि सोनिया जी से लेकर खड़गे जी बेल बाहर है, केवल टेक्निकल मामले की वजह से हाई कोर्ट ने स्वकॉश किया है और निर्दोश नही कहा है, मतलब अभी भी दोषी है.'