दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने पुरानी दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण वाले मस्जिद पर बुल्डोजर एक्शन के बाद हिंसा भड़कने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें मस्जिद के आसपास बनाए गए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों के आधार पर कार्रवाई की गई है.