कोलकाता में चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा सबसे ज्यादा है. घुसपैठ ही मुख्य मुद्दा है. ममता जी इसे रोक नहीं सकतीं. जो बंगाल कभी रवीन्द्र संगीत सुनता था, अब बम की आवाजें सुनता है.