बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार नहीं आई तो ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बना देंगी. उन्होंने हाल में हुई बैठकों का जिक्र करते हुए कहा कि गृहमंत्री कोलकाता में कार्यकर्ताओं से मिले और प्रभावी नेतृत्व टीम तैयार हो रही है. पॉल ने कहा कि बंगाल के लोग सेक्युलर नीति को समझें और अगर बीजेपी की सरकार नहीं आई तो मुस्लिम जिहादी लोग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करेंगे. उन्होंने ममता पर शिक्षा प्रणाली को भ्रष्ट करने और रोजगार के अवसर कम करने का भी आरोप लगाया.