बीएमसी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है क्योंकि पहली बार भारतीय जनता पार्टी का पूरा वर्चस्व मुंबई की नगर पालिका पर दिख रहा है. दो हजार सत्रह तक बीएमसी में बीजेपी ने पचास सीटों तक भी सफर पूरा नहीं किया था, लेकिन उसके बाद से पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है. आज बीजेपी सौ की दहलीज पर पहुंच चुकी है और इस चुनाव में मेयर पद पर भी पार्टी का कब्जा पक्का हो गया है.