बीजेपी महाराष्ट्र के 29 में से 23 महानगर पालिकाओं में मजबूत स्थिति में है. मुंबई में 227 में से 208 सीटों की ट्रेंड आ चुकी है. अभी भी कई जगहों पर काउंटिंग जारी है. हमारे संवाददाता ठाणे, मातोश्री और बीजेपी कार्यालय से लाइव अपडेट दे रहे हैं. पार्टी के झंडे पूरे इलाके में लगाए जा रहे हैं और कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे हैं. माहिम में कड़ी टक्कर है लेकिन उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं.