बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ पलटवार करते हुए कहा है कि जो महा रैली आयोजित की जा रही है, वह घुसपैठियों को बचाने के उद्देश्य से है. इस रैली में कई बड़े नेता शामिल हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. कई सवाल कांग्रेस और विपक्षी दलों से वोट चोरी और अन्य मुद्दों पर उठाये जा रहे हैं. अमित शाह ने कांग्रेस पर सख्त आरोप लगाए, खासकर घुसपैठियों को बचाने को लेकर.