भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल नागा पीपुल्स फ्रंट यानी कि N P F के एक सांसद ने मणिपुर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है. एनपीएफ सांसद लोरहो पफोज़ ने कहा कि हमें मणिपुर मुद्दे पर संसद में बोलने से रोका गया.