साइक्लोन बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ पोर्ट से करीब 200 किलोमीटर दूर है. शाम तक तट को पार करेगा. हवा की गति होगी करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा. सवाल ये है तूफान कि कितनी तेज हवा पहुंचाती है नुकसान? जानिए तूफानी हवा की कितनी गति होती है खतरनाक?