सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे व्यक्ति घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 52 वर्षीय शीतल के रूप में हुई है. दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड पुलिस किसी मामले में कार सवार बदमाशों का पीछा कर रही थी. पीछा करते-करते उत्तराखंड पुलिस यूपी की सीमा में दाखिल हो गई. पुलिस ने शेखपुरा कदीम क्षेत्र में बदमाशों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की, लेकिन बदमाशों ने कार को बैक गियर में डालकर तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया.