यूपी के बिजनौर की खो नदी में नहाने गए छह दोस्तों में से तीन तेज बहाव में डूब गए. मोहल्ला निकम शाह के सीनू, रौनक और छोटू नाम के ये दोस्त अपने छह दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे. नहाते समय ये तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए जबकि, तीन दोस्त किसी तरह बाहर आ गए. डर की वजह से उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत परिवार को नहीं दी. शाम तक जब तीनों घर नहीं लौटे तो उनके दोस्तों से पूछने पर परिजनों को घटना का पता चला. फिलहाल, एक शव मिल गया है बाकी शवों की तलाश जारी है