उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंभीर घटना सामने आई है. यहां धामपुर थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी में एक सांड ने सड़क पार कर रही वृद्ध महिला पर हमला कर दिया. सांड ने महिला को जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने तुरंत महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आवारा सांड ने महिला को सड़क पर पटक दिया.