यूपी के बिजनौर में रहने वाले तेजपाल सिंह चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी 26 साल की नौकरी में सिर्फ एक दिन की छुट्टी ली है. वे रविवार को भी ऑफिस आते हैं. तेजपाल सिंह का यह रिकॉर्ड 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हो गया है. तेजपाल सिंह ने बताया कि कंपनी में 1995 से काम कर रहा हूं. साल में करीब 45 छुट्टियां मिलती हैं. मगर, मैंने आज तक सिर्फ एक छुट्टी ली है. इसी के चलते रिकॉर्ड बन गया.