उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कालागढ़ क्षेत्र के ढिकाला जोन का है, जो विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है. बताया जा रहा है कि जंगल सफारी पर आए पर्यटकों ने रामगंगा नदी के पास एक बाघ को घूमते हुए देखा. बाघ धीरे-धीरे नदी की ओर बढ़ा और पानी पीने के लिए जैसे ही नदी के किनारे झुका, तभी पानी में छिपे एक मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला कर दिया.