बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक 38 वर्षीय युवक का शव गन्ने के खेत में जामुन के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान ग्राम सदाफल निवासी विपिन कुमार पुत्र गोपाल सिंह के रूप में हुई है.