हाल में बिहार के सोनपुर में एक नवविवाहिता सरिता की हत्या कर उसका शव घर के बाहर फेंक दिया गया था. सुबह जब परिजनों ने अपनी बेटी का शव घर के सामने पड़ा देखा और तुरंत सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें देखा गया कि कि आधी रात एक स्कॉर्पियो घर के सामने आकर रुकती है और उसमें सवार लोग सरिता का शव फेंककर मौके से फरार हो जाते हैं. अब पुलिस का स्टीकर लगी स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई है.