बिहार की नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. कहीं बाढ़ तो कहीं कटाव की स्थिति बनी हुई है. वीरपुर स्थित कोसी बराज के 19 फाटक खोले गए हैं. कोसी नदी का जलस्तर मंगलवार को बढ़ा हुआ था. मंगलवार को कोसी का जलस्तर दो लाख से अधिक बढ़ते क्रम में था जबकि बुधवार को यह घटते क्रम में दर्ज हुआ.